261 दंडाधिकारी और 2500 पुलिसकर्मियों की निगरानी में दुर्गापूजा उत्सव होगा संपन्न

– गोलमुरी पुलिस लाइन में डीसी और एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

– एसएसपी ने कहा अधिकारियों की अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

जमशेदपुर : दुर्गापूजा उत्सव के मद्देनजर गुरुवार गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिसकर्मियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक बैठक की। इस दौरान पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। साथ ही उन्हें निर्देशित करते हुए हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। इस दौरान एसएसपी ने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को चेतावनी भरे लहजे में पूजा के दौरान अनुशासनहीनता और ड्यूटी पर लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने शिकायत मिलने पर निलंबित करने की बात भी कही। इसी तरह उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक वरीय अधिकारियों और पूजा कमेटियों के लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात भी कही। बैठक के दौरान सभी को क्या-क्या करना है, किस चीज पर ध्यान देना है और कानून व्यवस्था कैसे बनाए रखना है, इस बारे में भी बताया गया। वहीं डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने एक आदेश भी जारी किया है। जिसके तहत कोई भी अधिकारी बिना उनसे अनुमति लिए जिला नहीं छोड़ सकता। उन्होंने कहा कि 261 दंडाधिकारी और 2500 पुलिस बल की निगरानी में शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन द्वारा पूजा के दौरान हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। पूजा घूमने के दौरान अगर किसी को कहीं दिक्कत होती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 70910 91 825 और 95082 80796 पर कॉल कर इसकी जानकारी दे सकता है। साथ ही लोगों को यह भी जानकारी दी गई है कि अगर कोई सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसकी भी जानकारी इस नंबर पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर में दुर्गापूजा उत्सव का अलग ही महत्व है। जिसको लेकर पूरा जिला प्रशासन लगभग डेढ़ माह से इसकी तैयारी कर रहा है। पूजा के दौरान किसी भी तरह की चुक ना हो, इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी की जाती है। ताकि पूजा घूमने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। इस दौरान विधि व्यवस्था का शांतिपूर्वक संधारण पुलिस बल के लिए चुनौती भरा होता है। बताते चलें कि पंचमी से ही शहर के पूजा पंडालों के पट खुलने लगे हैं। जिसके बाद भारी पैमाने पर श्रद्धालुओं का शहर के पूजा पंडालों में भ्रमण शुरू हो जाता है। मौके पर एसडीएम पीयूष सिन्हा, एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, एएसपी सुमित अग्रवाल समेत सभी डीएसपी और थाना प्रभारी भी मौजूद थे।

Related posts