गढ़वा: श्री बंशीधर नगर में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन, गुरुवार को मां भगवती के पूजन के पश्चात सभी पूजा पंडालों में मां जगदंबा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मां का पट खोल दिया गया। जैसे ही मां दुर्गा का पट खुला, भक्तों के जयकारों से पूरा पूजा पंडाल और उसके आस-पास का वातावरण गूंज उठा। दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडालों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों और सड़कों को भी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है।दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पूजा पंडालों में पहुंच रहे हैं। मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित होने के बाद पूरा वातावरण देवीमय हो गया है। पंडालों में शुरू हुए पूजन और आरती का यह क्रम नवमी तिथि तक जारी रहेगा। कई पूजा पंडालों में नवरात्र के पहले दिन से ही प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन का कार्य चल रहा है।सुरक्षा के मद्देनजर, पूजा पंडालों के पास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रमुख पूजा स्थलों जैसे जय जगदंबा क्लब जंगीपुर, दुर्गा पूजा समिति मेन रोड श्री बंशीधर नगर, जय भामाशाह क्लब सब्जी बाजार, नवयुवक क्लब अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय परिसर, फ्रेंड्स रॉक ग्रुप श्री बंशीधर मंदिर परिसर, धुरकी मोड़ स्थित पूजा पंडाल सहित अनुमंडल मुख्यालय और ग्रामीण इलाकों के पूजा पंडालों में मां भगवती के पट खुलने के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
Related posts
-
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : विधानसभा में एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने पत्नी और बेटे... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में... -
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व...