जमशेदपुर : सीतारामडेरा स्थित व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के पार्क में गुरुवार ई-कोर्ट बनाने पर अधिवक्ताओं ने हंगामा किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर पार्क से ई-कोर्ट का कंटेनर नहीं हटाया गया तो अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बताया जा रहा है कि आज सुबह अधिवक्ता जब कोर्ट पहुंचे तो देखा कि पार्क में कोर्ट का कंटेनर रखा हुआ है और जिसमें ई-कोर्ट बनाया गया है। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि पार्क में ई-कोर्ट नहीं बनने दिया जाएगा। यह पार्क लोगों के बैठने के लिए है और यहां अधिवक्ता भी बैठते हैं। वहीं एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि पार्क को पखवाड़े भर पहले तोड़ दिया गया था। तब भी अधिवक्ताओं ने विरोध किया था और उस वक्त जिला जज ने भरोसा दिलाया था कि पार्क को दोबारा बनवाया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। साथ ही यहां कंटेनर लाकर रख दिया गया। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं ने हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन भी होगा। बताते चलें कि उक्त पार्क विधायक सरयू राय की निधि से बनाया गया था।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...