गिरिडीह:- केन्द्र की भाजपा सरकार अंग्रेजों के फूट डालो और राज करो की नीति के तर्ज़ पर राजनीत कर रही है। इनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। यह केवल हिन्दु वोट बैंक की राजनीत करती है। देश के अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों का झूठा डर दिखाकर उनका वोट लेती है। ईडी और सीबीआई जैसी संवैधानिक तंत्रों का दुरपयोग करते हुए उनका सहारा लेकर गैर भाजपा शासित राज्यों के सरकारों एवं नेताओं को अपना निशाना बनाती है लेकिन वर्तमान भारत की जनता काफी जागरूक है। वह सब-कुछ खामोशी से देख तो जरूर रही है लेकिन वक्त आने पर यही जनता बीजेपी को माकूल जवाब देने का काम करेगी।
उक्त बातें डुमरी प्रखंड जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सह कल्हावार मुखिया नुरुद्दीन अंसारी ने कही। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध ईडी के द्वारा किए गए कार्रवाई को निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा यह केन्द्र सरकार के इशारे पर हो रहा है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी घबराई हुई है। वह जानती है कि हेमंत सोरेन को लोकतांत्रिक रुप से पराजित करना उनके वश में नहीं है इस लिए इस तरह की ओक्षी राजनीत की जा रही है। राज्य की जनता हमारे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन के साथ है। हम सभी उनके द्वारा प्रस्तावित सीएम का उसी प्रकार सम्मान करेंगे। कहा कि हेमंत सोरेन दिशोम गुरु वीर शीबू सोरेन के बेटे हैं। वह एक जांबाज, जननायक हैं। वह शीघ्र ही वापसी करेंगे और पुनः राज्य का मुख्यमंत्री बनकर झारखण्ड का सर्वांगीण विकास करेंगे।