रांची, हजारीबाग, बड़कागांव और केरेडारी में ईडी की छापामारी शुरू

अवैध बालू खनन, वसूली के मामले में प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट को आधार बनाते हुए इडी ने जांच शुरू की …

बड़कागांव : प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को अहले सुबह रांची, हजारीबाग, कटकमसांडी, बड़कागांव, केरेडारी समेत 17 ठिकानों पर छापामारी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, भाजपा के रामगढ़ किसान मोर्चा के जिला प्रभारी राजू साव के केरेडारी आवास में, चूरचू सदर और कटकमदाग के पूर्व सीओ शशि भूषण सिंह, हजारीबाग के रूद्र राणा, इंद्र जायसवाल एवं बड़कागांव में विधायक के एक करीबी समाजसेवी समेत अन्य रिश्तेदारों के यहां ईडी की छापामारी जारी है इसकी सूचना मिल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनी लाउंड्रिंग की जांच के तहत अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर सुबह 08 बजे एक साथ छापामारी की जा रही है. विधायक के रांची सरकारी आवास सहित हजारीबाग, बड़कागांव सहित कई जगह पर छापेमारी की जा रही है.
ईडी द्वारा जहां-जहां छापामारी की जा रही है वहां बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान मौजूद दिखाई दे रहे हैं.
सूत्र बताते हैं कि कथित रूप अवैध बालू खनन और वसूली के मामले में प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट को आधार बनाते हुए इडी ने जांच शुरू की है.

Related posts