शिक्षा के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के लिए छात्राओं को दिया जाता है विशेष छूट- प्रिंसिपल

कम से कम मासिक शुल्क में समुचित शिक्षा-व्यवस्था उपलब्ध कराना है लक्ष्य- निदेशक

 

गिरिडीह:- जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत काजीमघा में जमुआ- खरगडीहा मुख्य मार्ग के ठीक बगल में संचालित इंपीरियल स्कूल आफ लर्निंग, जमुआ प्रखंड में उत्कृष्ट शिक्षा का अलख जगाता एक निजी विद्यालय है जहां योग्य, शिक्षित एवं प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं के देखरेख और निगरानी में बच्चों को बेहतर और समुचित शिक्षा-व्यवस्था उपलब्ध करवाया जाता है। यहां पर बच्चों को सभी विषयों की शिक्षा विषयवार शिक्षकों के द्वारा दी जाती है। आवागमन की समुचित सुविधा एवं खेलकूद का प्रबंध इस विद्यालय की अन्य विशेषताएं हैं। विद्यालय के निदेशक टिंकू विश्वकर्मा कहते हैं कि कम से कम मासिक शुल्क में बच्चों को बढ़िया शिक्षा- व्यवस्था उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य है। प्रिंसिपल संजय कुमार ने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक अनुशासित,परिश्रमी और समर्पित हैं। विद्यालय में बालिकाओं को आगे बढ़ाने और उनके उत्साहवर्धन के उद्देश्य से छात्राओं को कई विशेष छूट दिया जाता है। अंग्रेजी के शिक्षक लालजीत रजक ने कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी के महत्व को देखते हुए हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी की अच्छी शिक्षा दी जा सके। अंग्रेजी के एक अन्य शिक्षक अबु नशर नौमानी ने कहा कि अंग्रेजी विषय का अन्य विषयों की ही भांति हमारे जीवन में विशेष महत्व है इसके मद्देनजर विद्यार्थियों को अंग्रेजी की समुचित शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। दसवीं के छात्र राजकुमार ने कहा कि विद्यालय में पिछले 10 वर्षों से पढ़ रहा हूं। यहां की पढ़ाई और अनुशासन बहुत अच्छा है। निदेशक, प्रिंसिपल एवं अन्य सभी शिक्षक बहुत अच्छे हैं। दसम् की छात्रा सोनम ने कहा मैं प्रतिदिन विद्यालय आती हूं। यहां पढ़ाई का अच्छा माहौल है। मैं खूब मन लगाकर पढा़ई करती हूं। मुझे बड़ा होकर आईपीएस अधिकारी बनना है।

Related posts