कतरास: मिल्लत क्लब कतरास बाजार गुहिबांध ईद मिलन समारोह में पहुंचे बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो ईद समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने श्री महतो जी को स्वागत करते हुए समारोह में शामिल किये एवं श्री महतो जी ने कहा कि ईद के शुभ दिन के अवसर पर हम सब समाज में आपसी भाईचारे और परस्पर सौहार्द को बढ़ाने का संकल्प ले।
ईद मिलन समारोह मिल्लत क्लब कतरास बजार गुहीबांध में शामिल हुए बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो
