जमशेदपुर : वीरता, शौर्य और पराक्रम सैनिकों के आभूषण होते हैं और उनका बलिदान जीवन की श्रेष्ठ परम्परा। उक्त बातें बुधवार “प्रथम दीया शहीदों के नाम” से आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक और कार्यक्रम के हवलदार उमेश कुमार सिंह ने कही। पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ परिषद के जिलाध्यक्ष हवलदार विनय यादव द्वारा पुष्पांजलि एवं वीर शहीदों के नाम दीप जलाकर हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश जब आज अपने घरों को रौशन करने और सजाने में व्यस्त है। उस वक्त भी सैनिक अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल सीमा पर राष्ट्ररक्षा के लिए समर्पित कर रहा है। इसके बाद कार्यक्रम में महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रथम दीप जलाकर शहीदों के माता पिता का स्मरण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे माता पिता भी धन्य हैं जिनके बलिदान से सैन्य परंपरा गौरवानित हो जाती है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों के साथ-साथ सैन्य मातृशक्ति एवं नागरिक परिवेश भी वीर शहीदों को नमन करने के लिए शहीद स्मारक में एकत्रित हुए। इस दौरान दीपावली की पूर्व संध्या पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद देशभक्तों का हुजूम मातृशक्ति द्वारा बनाए भारत के मानचित्र पर दीप सुसज्जित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सभी लोगों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने घरों में भी प्रथम दीपक उन वीर शहीदों को समर्पित करें, जो राष्ट्र सेवा में अपने बलिदान दे गए। वहीं संस्थापक वरुण कुमार और जिलाध्यक्ष विनय यादव एवं जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने संगठन गीत से किया एवं वीर शहीदों के नाम दीप जलाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अदम्य साहस को भी नमन किया। नागरिक परिवेश में सभी से प्रथम दिया वीर शहीदों को समर्पित करने को कहा। उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों और देशभक्तों ने बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर दिए जलाए और शहीद स्मृति स्थल को नमन किया। मौके पर दया भूषण, अवधेश कुमार, एसके सिंह, गौतम लाल, वेद प्रकाश, रजनीश कुमार सिंह, अनिल सिन्हा, बिनेश प्रसाद, पवन कुमार, उमेश, प्रवीन पांडेय, कृष्ण मोहन सिंह, जसबीर सिंह, अनुपम शर्मा, शैलेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, दीपक शर्मा, किशोरी प्रसाद, हरे राम कामत, जयप्रकाश, एलबी सिंह, गोपाल कुमार, विजय विश्वजीत और नवीन कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे।
Related posts
-
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : विधानसभा में एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने पत्नी और बेटे... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में... -
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व...