संवाददाता
लातेहार :जिला मुख्यालय के पंडित दिनदयाल उपाध्याय नगर भवन मे अखिल भारतीय पंचायत प्रतिनिधि परिषद के द्वारा, पचायत जन प्रतिनिधि का महा सम्मेलन का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक़्ता रविन्द्र नाथ तिवारी, अधिवक्ता शीतला शंकर विजय मिश्रा, एन भगत, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, उपध्यक्ष अनिता देवी, थे। इस महासम्मेलन में लातेहार, पलामु, चतरा के मुखिया, प्रमुख, जिप सदस्य सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर रविन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से पंचायत व्यवस्था था पंचायत के द्वारा राजा का चयन किया जाता था। वह राजा गांव के विकास के लिए बढ़-चढ़कर के काम किया करते थे। स्वत्रंत भारत में दुर्भाग्य बस अधिकार मिला ही नहीं है । जिस प्रकार के विधायक और सांसद राज्यसभा का अधिकार है उसी प्रकार से पंचायत जनप्रतिनिधि को भी अधिकार मिलनी चाहिए । संविधान ने लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा का अधिकार दिया है मगर पंचायत सभा को नहीं। इसकी लड़ाई के लिए हम तैयार हैं ।कहा कि संविधान में संशोधन करके जनप्रतिनिधि को अधिकार मिलना चाहिए। इस लड़ाई को अगर आप चाहे तो हम इसकी लड़ाई हम बखूबी लड़ेंगे। आगे कहा कि लोग पार्टी और नेता के प्रतिनिधि को चुनते हैं, वोट देते हैं वह जीत करके पार्टी और नेता के प्रति वफादार रहते हैं, जनता से दूर हो जाते हैं । जिससे गांव का विकास रुक जाता है। आम जनता को कोई सुनने वाला नहीं रहता है ।पुनम देवी ने कहा कि पदाधिकारी हमारी बाते सुनते नही है। अनिता देवी ने कहा कि लोकतंत्र नही नौकर तंत्र रह गया है।मौके पर कई लोगों ने सम्बोधित कर समस्या रखा ।