धनबाद: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त आज दिनांक 24 मई 2024 को सामान्य प्रेक्षक श्री के थवसीलन एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए बनाए गए वेबकास्टिंग रूम एवं मतदान दिवस हेतु गठित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक एवं निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए बनाए गए वेबकास्टिंग रूम एवं मतदान दिवस पर प्रत्येक बूथ पर वे मतदान का विवरणी संकलित करते हुए तय समय सीमा के अंदर एनकॉर पोर्टल पर अपलोड करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, डीपीओ यूआईडी श्री अमित कुमार, आईटी मैनेजर श्री रूपेश मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहें।