जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया आदेश

 

मतदान तिथि को सरकारी व निजी क्षेत्र में कार्यरत सभी मतदाताओं को मिलेगा सवैतनिक अवकाश

 

– 90 से ज्यादा निजी कंपनी प्रबंधन ने आदेश के अनुपालन के लिए सौंपा सहमति पत्र

 

जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने मतदान के दिन पूर्वी सिंहभूम जिले में सरकारी व निजी क्षेत्रों में कार्यरत मतदाताओं को सवैतनिक अवकाश (पेड लीव) देने का आदेश जारी किया है। उक्त आदेश के अनुपालन को लेकर जिला अंतर्गत 90 से ज्यादा निजी कंपनियों एवं फैक्ट्री प्रबंधन ने जिला प्रशासन को सहमति पत्र सौंपते हुए आश्वस्त भी किया है। जिनमें प्रमुख रूप से टाटा स्टील लि., टाटा मोटर्स लि., टाटा कमिंस, यूसीआईएल, स्टील स्ट्रीप व्हील, लिंडे इंडिया, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, नेलसन ग्लोबल प्रोडक्ट लि., शाह स्पंज एंड पॉवर लि., इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज, बैजनाथ शर्मा राइस मिल, होटल रमाडा, मां शाकम्भरी ग्लोबल फूड, फलक इंडस्ट्रियल फ्यूल्स प्रा. लि., साई सिलिंडर प्रा. लि., जेआईपीएस पॉलिमर, मिथिला मोटर्स, मां तारा कंस्ट्रक्शन, धरम भगवती कंटेनर्स प्रा. लि., गजानन फेरो प्रा. लि समेत अन्य शामिल हैं।

 

वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) के आलोक में निर्देशित किया गया है कि :-

 

1. किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्य की विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने के हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा।

 

2. उपधारा (1) के अनुसार अवकाश मंजूर किये जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जायेगी और यदि ऐसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है कि उसे सामान्यतया किसी ऐसे दिन के लिए मजदूरी प्राप्त नहीं होगी तो इस बात के होते हुए भी, उसे ऐसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत्त की जायेगी और जो उस दिन उसे अवकाश मंजूर न किये जाने की दशा में दी गयी होती।

 

3. यदि कोई नियोजक उपधारा (1) और उपधारा (2) के उपबंधों का उल्लंघन करेगा तो ऐसा नियोजक जुर्माने से, जो पांच सौ रुपये तक का हो सकेगा, दंडनीय होगा।

 

4. यह धारा किसी ऐसे निर्वाचक को लागू नहीं होगी, जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजन के सम्बन्ध में जिसमें वह लगा हुआ है, कोई खतरा या हानि हो सकती है।

 

5. उपरोक्त के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी सरकारी कार्यालय/सार्वजनिक प्रतिष्ठान विधानसभा निर्वाचन के क्रम में 13 नवंबर मतदान के दिन बंद रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment