मुखिया सुबोध कुमार ने किया लोक-सभा चुनाव लड़ने का ऐलान

गिरिडीह सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

मो. ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरहा सुइयाडीह के 26 वर्षीय युवा मुखिया सुबोध कुमार यादव ने लोक-सभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। गिरिडीह सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी लोक-सभा चुनाव लड़ने जा रहे सुबोध यादव ने बेरोजगारी, पलायन, खनिज संपदा की लूट, प्रखंड एवं अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को अपना प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया है।

लोकसभा क्षेत्र के पचम्बा में एक जनसमपर्क कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज आम आदमी की समस्यायों को सुनने वाला कोई नहीं है। आम आदमी और क्षेत्र की समस्यायों को सुनना तो छोड़िए चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधियों का दर्शन करना भी मुश्किल हो जाता है। कहा कि पुर्व सांसद को क्षेत्र की जनता आज ठीक से पहचानती तक नहीं है क्योंकि उन्होंने चुनाव जीतकर काम करना तो छोड़िए दोबारा विरले ही क्षेत्र का भ्रमण किया हो।

उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की समस्यायों के समाधान के लिए किसी स्थानीय एवं पढ़े-लिखे प्रत्याशी को अवसर देने की आवश्यकता है। अपने मुख्य चुनावी मुद्दों के विषय में उन्होंने कहा की लोकसभा क्षेत्र एवं क्षेत्र के लोगों की समस्याएं मेरे चुनावी मुद्दे हैं। कहा कि बेरोजगारी,पलायन, खनिज संपदा की लूट, प्रखंड एवं अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों में समस्याओं का अंबार है। मैंने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों की सेवा करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यदि मुझे अवसर मिला तो मैं गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की काया कल्प कर दुंगा।

उन्होंने आगे कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में मैं लगातार सघन जनसंपर्क अभियान चला रहा हूं। लोगों से मिल रहा हूं। उनकी समस्याओं से अवगत हो रहा हूं और मैं जहां कहीं भी जा रहा हूं मुझे सभी वर्गों का भरपूर प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है।

Related posts