मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने निकाली रैली, लोगों से की मतदान करने की अपील

जमशेदपुर : जिले में मतदान मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार सदर अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सदर अस्पताल परिसर में चुनाव जागरूकता रैली निकाली गई। जिसको सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में शामिल सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी सदर अस्पताल से लेकर चार खंभा तक गए। इस बीच रास्ते में जितने भी लोग मिले सभी से 25 मई को मतदान करने की अपील भी की गई। जिसके बाद रैली वापस सदर अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान सिविल सर्जन द्वारा उन सभी को शपथ ग्रहण कराया गया। मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विष्णुदेव प्रसाद साह, डॉ शाहिद अनवर, डॉ विमलेश कुमार, निशांत कुमार, रवींद्र नाथ ठाकुर, प्रेमा मरांडी, मौसमी रानी, रानी सिंह, पुष्पांजलि समेत सदर अस्पताल व सिविल सर्जन ऑफिस के कई कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts