टंडवा : प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौल उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार की देर शाम मतदाता जागरूकता को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रेरित किया गया और मतदाताओं को शपथ दिलाई गई । इस अवसर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने मतदाताओं को लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए सभी मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना मतदान कर राष्ट व लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करें । उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों व गांव में जीविका दीदीयों द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर उप प्रमुख जितेन्द्र सिंह, स्थानीय मुखिया सुबेश राम, पंचायत सेवक जितेन्द्र सिंह, राहुल विश्वकर्मा, दिलिप गुप्ता, सहिया दीदी समेत अनेक लोग उपस्थित थे ।
मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर रात्रि मे चौपाल का आयोजन
