पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मियों, ड्राईवर जो चुनाव ड्यूटी में लगे हुए हैं, साथ ही रेलवे ट्रांसपोर्ट सेवा, ऐसे पत्रकार जो मतदान को कवर करेंगे, बिजली विभाग के कर्मचारी, बीएसएनएल, डाक तार विभाग, दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो, राज्य दुग्ध संघ, स्वास्थ्य विभाग, जेल, एम्बुलेंस सर्विसेज, फायर सर्विसेज, ट्रैफिक पुलिस, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो और भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारी शामिल हैं।लोकसभा आम चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों, ड्राईवर के साथ ही पत्रकार सहित कुछ अन्य सेवाओं के लोगों को भी डाक मतपत्र से मतदान की अनुमति दी गई है। इसी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि चुनाव ड्यूटी वाले कर्मियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान कराने को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 29-04-2024 तक 84 फार्म 12 डी प्राप्त कर लिया गया है। चुनाव आयोग के तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग राज्यों में विभिन्न सेवाओं से जुड़े लोग भी चाहें तो डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं। डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा ऐसे लोगों को दी गई है जिनका काम अनिवार्य सेवा की श्रेणी में आता है।