संजय सागर
बड़कागांव : हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. 20 में को चुनाव होगा 4 जून को मतगणना होगी. 1 मई से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी नामांकन शुरू करेंगे. वहीं बड़कागांव के मतदाता वोट करने के लिए उत्साहित है. यहां के मतदाता महंगाई, बेरोजगारी को मुख्य चुनावी मुद्दा मान रहे हैं. मत बताओ का कहना है कि पिछले कई लोकसभा चुनाव में महंगाई बेरोजगारी और प्रदूषण को मुख्य चुनाव मुद्दा बनाया जाता है. पर इस पर अमल नहीं होता है. पिछले 10 वर्ष पूर्व लोकसभा चुनाव में महंगाई डायन है, महंगाई जान मारे आदि नारे के साथ कई राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे थे .लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद इस पर कोई पहल नहीं हुई .बल्कि और महंगाई बढ़ गई .महंगाई को दूर करने के लिए चुनावी मुद्दा बनाए जाए.बड़कागांव का अविनाश कुमार आहूजा लोकसभा चुनाव का पहली बार वोट करने वाले है.ये मुख्य चुनावी मुद्दा महंगाई को मान रहा हैं. इनका कहना है कि गत 10 वर्षों से लोकसभा चुनाव में महंगाई चुने मुद्दा बनती है पर महंगाई कम न होकर और बढ़ जाती है. पेट्रोल डीजल की कीमत काम हो ताकि हर वस्तु का महंगाई कम हो जाए. राहुल कुमार का कहना है कि लोगों का आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया हो जा रहा है .पिछले लोकसभा चुनाव में महंगाई कम करने का वादा हर दलों द्वारा की गई थी. लेकिन महंगाई कम नहीं हो रही हैं.कालाबाजारी एवं महंगाई पर अंकुश लगाया जाए. शुभम कुमार पहली बार लोकसभा का चुनाव में वोट करेगा .इसका कहना है कि पिछले चुनाव में हर वर्ष नियुक्ति करने की वादा राजनीतिक दलों द्वारा किया गया था .लेकिन नियुक्ति नहीं हुई .मैं बेरोजगारी दूर करने वाली पार्टी को वोट करूंगा. नेहा एंड ब्यूटी पार्लर अकादमी की शिक्षा का सीमा बादल कहना है खाना बनाने वाली गैस का दाम बढ़ गया है. जो राजनीतिक दल महंगाई कम करेगी ,बेरोजगारी को दूर करेगी. वैसी राजनीतिक दल को मैं वोट करूंगी. बिना कुमारी सिंह का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण मुख्य चुनावी मुद्दा बने . सोमरी मोसोमात कहना है कि बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए.जो राजनीतिक महंगाई दर करेगा उसे वोट करूंगी.