पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड के निर्धारित शेड्यूल अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में इस्तेमाल होने वाले ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशिन (ईवीएम) – वीवीपैट* का एनआइसी कक्ष में गुरुवार को फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया। इस कार्य को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में किया गया। आयोग द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुरूप जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत इस्तेमाल होने वाले ईवीएम (कंट्रोल यूनिट,बैलेट यूनिट) एवं वीवीपैट का फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया। जिले में कुल 1014 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन के लिए 1362 वीवीपैट, 1231 बैलेट यूनिट एवं 1220 कंट्रोल यूनिट का रेंडमाइजेशन किया गया।मौके पर परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, डीआईओ रवि प्रकाश एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टिर्यों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।