गिरिडीह:- जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बदडीहा-1 और शाली पंचायतों की सीमा पर स्थित तुलसीडीह गांव के लोगों की पहली पसंद हैं प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा! लोकसभा चुनाव के तहत कोडरमा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जमुआ के तुलसीडीह ग्राम के युवाओं ने पुर्व विधायक गाण्डेय सह कोडरमा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा को अपना पसंदीदा प्रत्याशी बताते हुए कहा कि वो हमेशा आम आदमी के लिए उपलब्ध रहते हैं। एक युवा ने कहा कि पुर्व सांसद का तो जीत के बाद पांच वर्षों में दीदार तक नहीं हो सका। कुछ ने कहा कि प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा एक पढ़े लिखे एवं सुयोग्य प्रत्याशी हैं। उनके पिता और चाचा ने कोडरमा का नाम प्रदेश और देश भर में रौशन किया है। कहा कि यदि जेपी सांसद बनते हैं तो कोडरमा का सर्वांगीण विकास होगा।
तुलसीडीह के लोगों की पहली पसंद बनें जेपी वर्मा, कहा आम आदमी के लिए लगातार रहते हैं उपलब्ध
