गिरिडीह:- इस वर्ष होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों, अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, क्षेत्र की प्रमुख चुनौतियां एवं समस्याएं तथा अनुमंडल क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द विषय पर अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी मो. शहजा़द परवेज़ ने हमारे जिला संवाददाता शम्सी से एक विशेष साक्षात्कार के दौरान कहा कि यह चुनावी वर्ष है। इस साल लोकसभा एवं विधानसभा के आम चुनाव होने हैं। सम्भवतः मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में लोकसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होगा। अभी न सिर्फ डुमरी बल्कि पूरा गिरिडीह जिला लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। कहा कि हमारे क्षेत्र में कुल 373 बूथ हैं, डुमरी में 199 और नावाडीह एवं चंद्रपुरा में मिलाकर बूथों की संख्या 174 है।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के तहत की जाने वाली बेसिक तैयारियों की बात की जाए तो स्ट्रांग रूम, डिस्पैच, रिसीविंग,पोलिंग कर्मियों का प्रशिक्षण,पोलिंग मेटेरियल्स आदि की तैयारियों को देखा गया है। तैयारियों की बेसिक रिपोर्ट जिले को भेजा जा चुका है। समय समय पर विभिन्न बूथों का विजिट किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतदान के दिन मतदाताओं के लिए वहां पर जो मिनिमम सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए उनमें किसी प्रकार की कमी तो नहीं है।
साथ ही फिल्ड विजिट के दौरान जिनकी आयु हाल ही में 18 वर्ष हुई है उनसे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने की भी अपील की जा रही है। समय निकट आने पर इसी प्रकार विधानसभा चुनाव की भी समुचित तैयारी की जाएगी।
डुमरी अनुमंडल क्षेत्र की वर्तमान विधि- व्यवस्था पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विधि व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है। समय-समय पर कुछ इश्यूज होते रहते हैं। हमारे पास काफी अच्छी टीम है और हमारा आपसी सामंजस्य एवं तालमेल भी काफी अच्छा है जिसके कारण कभी-कभार उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं विकट परिस्थितियों को त्वरित रूप से नियंत्रित किया जाता है। कहा कि क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द की स्थिति भी काफी अच्छी है। हम लोगों ने शांति- व्यवस्था बिगाड़ने वाले अवांछित तत्वों को चिन्हित करके रखा हुआ है। उनके ऊपर हमारी पूरी टीम की पैनी नज़र रहती है। क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द्र की स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को किसी भी मूल्य पर बख्शा नहीं जाएगा। फिल्हाल इस मामले में कोई समस्या नहीं है और भविष्य में यदि ऐसा कुछ होता भी है तो हमारी टीम ऐसी किसी भी विकट परिस्थिति पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह से सक्षम है।