हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए मुझे वोट करें : शशि भूषण केसरी

हिंदू राष्ट्र संघ के प्रत्याशी शशि भूषण केशरी ने की प्रेस वार्ता

संजय सागर

बडकागांव : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हिंदू राष्ट्र संघ के प्रत्याशी शशि भूषण केशरी ने बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित रुकमणी भवन में प्रेस वार्ता किया. उन्होंने पत्रकारों को कहा हजारीबाग क्षेत्र के अस्तित्व की लड़ाई में लड़ रहा हूं. हजारीबाग के जनप्रतिनिधि हिंदू संस्कृतियों कोई ध्यान नहीं देते हैं. हजारीबाग का पंच मंदिर पूरे देश का ऐतिहासिक धरोहर है. इसे बचाने के लिए मैं कई आंदोलन किया. जेल यात्रा किया.मैं हिंदू संस्कृतियों एवं मंदिर मठ की सुरक्षा के लिए चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य समाज सेवा, समस्त हिन्दू परिवार को एक सूत्र में बांधना, देश की बहन बेटियों की सुरक्षा, भर्ष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी दूर करने के साथ-साथ समस्त हिन्दू परिवार को एक सूत्र में बांधना है. आज बडकागांव क्षेत्र की जनता जिन समस्याओं से जूझ रही है वो अछुता नही है. इस क्षेत्र में विकास के नाम राजनीति कर लोगों को ठगने का काम किया गया है. ऐसी ठग वाली राजनीति से लोगों को बचाना है. यहां के लोगों को उनका सही हक और न्याय दिलाने का काम करूँगा. हिन्दू युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मेहता ने कहा कि मेरे संघ का समर्थन श्री केशरी के साथ है. आज जिस तरह से क्षेत्र में भर्ष्टाचार और बेरोजगारी को बढ़ावा देते हुए क्षेत्र के विकास को ठेंगा दिखाया गया है वैसे में जरूरत है श्री केशरी जैसे कर्मठ युवा समाजसेवी के हाथों में कमान सौंपने का, श्री राम सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूजीत मेहता कि मैं ग्रामीणों से आग्रह करता हूं हिंदू की संस्कृति को बचाने के लिए श्री केसरी जी को वोट करें. हिंदू राष्ट्र संघ के प्रदेश महासचिव दीप प्रकाश नारायण ने बेरोजगारी के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि हजारीबाग के कुछेक जनप्रतिनिधियों का शराब शिक्षा कोयला ट्रांसपोर्टिंग अस्पताल में हिस्सा है. तो वे कल्याण की बात कैसे करेंगे. शशि भूषण केसरी संघर्षशील युवा के प्रेरणा है आज हर कोई गंदी मानसिकता वाली राजनीति के षडयंत्रो का शिकार है . ऐसी मानसिकता वाली राजनीति से हजारीबाग संसदीय क्षेत्र को बचाकर मजबूत लोकतंत्र की स्थापना करने की जरूरत है . अंत में सभा को संबोधित करते हुए मीडिया बंधु के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए श्री केशरी ने कहा कि मैं लोगों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ा हुआ हूँ. मेरा चुनाव चिह्न गुब्बारा छाप है, अपना प्यार, आशीर्वाद मुझे दे. मौके पर पुरुषोत्तम कुमार, शुभम प्रकाश उपस्थित थे.

Related posts