बड़कागांव के मतदाताओं ने कहा महंगाई,  बेरोजगारी, विस्थापन, प्रदूषण है चुनावी मुद्दा

संजय सागर

बड़कागांव: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव के मतदाता उत्साहित है. यहां के मतदाताओं का कहना है कि नदी, तालाब, जंगल को बचाने वाले एवं महंगाई पर नियंत्रण करने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे. एम एस आई केयर एंड ऑप्टिकल के मुकेश कुमार का कहना है कि जो प्रत्याशी बालू माफियाओं से नदियों का अस्तित्व बचाने वाले, जमीनी स्तर पर विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे. आरती चौधरी का कहना है कि जल, जंगल, जमीन हमारे क्षेत्र का सबसे बड़ी चुनावी मुद्दा है. जिस राजनीतिक दल की सरकार कानून बनाएगी उसे राजनीतिक दल के प्रत्याशी को वोट करेंगे. बड़कागांव मुख्य चौक की रुबी गुप्ता का कहना है कि मुख्य चुनावी मुद्दा सरकारी नौकरी, प्रदूषण, महंगाई है. 10 वर्षों से महंगाई चरम पर है. डीजल ,पेट्रोल, किरासन तेल सरसों तेल की महंगाई कम करने वाली राजनीतिक दल के प्रत्याशी को वोट करूंगी. श्वेता रंजन का कहना है कि बड़कागांव तंबू की चुनावी मुद्दा विस्थापन है विस्थापन की समस्या दूर करने वाले प्रत्याशी को वोट करूंगी. बड़कागांव थाना रोड निवासी नागेश्वर कुमार कहना है कि बड़कागांव का चुनाव मुद्दा विस्थापन सड़क जाम बेरोजगारी है. जो सांसद बड़कागांव में जन समस्याओं का समाधान करेंगे क्षेत्र में आते जाते रहेंगे विस्थापन की समस्या को दूर करेंगे वैसे संसद को वोट करूंगा पल्लवी बुक डिपो एंड स्टेशनरी के सुनील कुमार महतो का कहना है कि महंगाई से हम लोग परेशान .10 वर्षों में पेट्रोल, डीजल , सिनलिंडर गैस का दाम बढ़ी. इसलिए महंगाई ही मुख्य चुनावी मुद्दा बने. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम का कहना है कि 10 वर्षों में
उपजाऊ खेती एवं जंगलों के किनारे में कोयला खदान खुलने से जल जंगल, जमीन का अस्तित्व खतरे में आ गया है.
नदी ,में खनन विस्थापन ,महंगाई एवं बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है. इन समस्याओं को दूर करने वाले प्रत्याशी को वोट करूंगा.

Related posts