मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु चलाए जायेंगे जनजागरूकता कार्यक्रम – उपायुक्त

लातेहार: आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर गठित स्वीप कोषांगों के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त से कोषांग द्वारा अब तक किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारियों से अवगत हुई।बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि स्वीप कैलेंडर के तहत आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसमे लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न संस्थानों के साथ मिल कर मैराथन, हस्ताक्षर अभियान, सोशल मीडिया कैंपेन, प्रभात फेरी, जिंगल, कॉन्सर्ट, प्रतियोगिता आदि कराया जाएगा। साथ ही इस कार्य मे जिला प्रशासन सभी सरकारी, गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेगा ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि जिस भी बूथ में कम वोटिंग प्रतिशत रहती है वहाँ स्वीप द्वारा ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि यूनिक, इनोवेटिव कार्ययोजना बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करते हुए आमजनों को मताधिकार के महत्व को बताएं। उपायुक्त ने डीईओ को स्कूल, कॉलेज में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार परवेज आलम, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया, जेएसएलपीएस डीपीएम, माइनिंग कॉल कंपनियों के प्रतिनिधि, पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts