बड़कागांव में 25 वर्षों से है चुनावी मुद्दा रेलवे स्टेशन या रेल लाइन 

संजय सागर

बड़कागांव: हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड आज तक रेलवे लाइन से जुड़ नहीं पाया है. हर लोक सभा चुनाव की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव में रेलवे लाइन चुनावी मुद्दा है. बड़कागांव प्रखंड में सीसीएल द्वारा भी कोयलवारी जरजरा पंचायत में है. एवं एनटीपीसी द्वारा भी बड़कागांव के चिरुडीह बरवाडीह में कोयला कोयला खदान खोला गया है. इन दोनों कोयलवारियों से करोड़ों रुपए के हर दिन कोयले का निर्यात किया जाता है. केंद्र सरकार को कोयला से करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त हो रही है.

लेकिन केरेडारी प्रखंड व बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय को आज तक रेलवे लाइन से नहीं जोड़ा गया. इन दोनों प्रखंडों के लोगों को नई दिल्ली, पटना, मुंबई , लखनऊ, नैनीताल, केदारनाथ, अयोध्या, बद्रीनाथ, कोलकाता,गुजरात ,अन्य राज्यों और शहरों में जाने के लिए रेल से सफर करने के लिए 86 किलोमीटर दूर कोडरमा रेलवे स्टेशन या 60 किलोमीटर दूर खलारी रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है. लोकल रेल पकड़ने के लिए 30 किलोमीटर दूर हजारीबाग रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है. इन रेलवे स्टेशनो में जाने के लिए अतिरिक्त भाड़ा यहां के लोगों को देना पड़ता है.

पिछले 25 वर्षो से लोकसभा चुनाव में रेलवे लाइन का मुद्दा छाया रहा. लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद इसकी कभी चर्चा भी नहीं होती है. इस बार भी बड़कागांव के मतदाता काफी जागरुक है. मतदताओ कहना है कि जो प्रत्याशी रेलवे लाइन को बड़कागांव – केरेडारी से जोड़ेगा ,वैसे ही प्रत्याशी को वोट देकर सांसद बनाएंगे. बड़कागांव में रेलवे लाइन जोड़ने या स्टेशन खुलने से यहां के ब्यावसाइयो व किसानों को सामानों को आयात करने एवं निर्यात करने में काफी लाभ मिलेगा. और उनकी आमदनी चवन्नी से रुपया हो जाएगी.

 

मतदाताओं ने क्या कहा

 

साइ मेडिकल के खिरोधर कुमार का कहना है कि यहां का मुख्य चुनाव मुद्दा रेलवे लाइन है .रेलवे स्टेशन नहीं रहने के कारण रांची के हटिया ,कोडरमा या बरकाकाना जाना पड़ता है. जो काफी दिक्कतें होती है. राजेंद्र प्रसाद चौरसिया का कहना है कि रेलवे लाइन या रेलवे स्टेशन

प्रत्याशियों को मुद्दा बनाना चाहिए .रेलवे लाइन बहुत आवश्यक है .बेंगलुरु जाने के लिए कोडरमा या रांची में जाकर रेल पकड़ना पड़ता है. जो अतिरिक्त ₹5000 खर्च हो जाता है. संजय स्वीट के संजय गुप्ता का कहना है कि यहां का मुख्य मुद्दा रेलवे स्टेशन है .यहां रेलवे स्टेशन बनने से आवागमन से लेकर व्यापार तक पूरा लाभ मिलेगा. मुख्य चौक निवासी सीताराम खंडेलवाल का कहना है कि रेलवे स्टेशन नहीं बनने से 80- 90 किलोमीटर दूर रांची या कोडरमा रेल पकड़ने के लिए जाना पड़ता है, जो प्रत्याशी बड़कागांव में रेलवे स्टेशन बनाएगा उसी को वोट करेंगे. बड़कागांव 15 नंबर चौक के मनु होटल के अभिमन्यु कुमार गुप्ता का कहना है कि रेलवे स्टेशन यहां बनने से किसानों कोसाग – सब्जी भेजने में आसानी होगा. जिससे आमदनी बढ़ेगी.इतना ही नहीं हम लोग को भी आने-जाने में सुविधा होगी.

बड़कागांव चौक के रवि स्टील एंड लक्ष्मी अलंकर ज्वैलर्स के अरविंद कुमार वर्मा का कहना है कि बड़कागांव से कोयला से करोड़ों रुपए का राजस्व का लाभ सरकार को लाभ मिलती है. इसके एवज में बड़कागांव को भी रेल मिलनी चाहिए .क्योंकि हमलोग को आने- जाने में सुविधा मिले.

Related posts