टंडवा: सीसीएल से जूडे श्रमिक संगठन के नेताओ ने मगध के जीएम को ग्यापन सौपकर लोकसभा चुनाव मे लगे 206 सीसीएल कर्मियो को 20,500 रू प्रति कर्मी को अग्रिम राशि भुगतान करने की मांग की है। इसमे बीएमएस, जेएम एस, एटक, आर के एमयू समेत अन्य नेता शामिल है।
चुनाव कर्मियो को 20,500 रू अग्रिम राशि भुगतान करने की मांग
