जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 09-जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला में 25 मई को मतदान होना है। जिसके तहत मतदान दल 24 मई को रवाना किए जाएंगे और जिसकी तैयारियां मिशन मोड में चल रहीं है। इसी क्रम में बुधवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल और डीडीसी मनीष कुमार सामग्री कोषांग की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। मतदानकर्मियों के लिए तैयार किए जा रहे सामानों की पैकेजिंग को देखा। साथ ही पैकेट में मौजूद सामानों की जानकारी भी ली। इस दौरान दोनों ने सामग्रियों की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, ईवीएम की अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूरी एवं नन स्टेच्यूरी पैकेट के लिफाफे, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर तथा अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों का मिलान किया। इसके अलावा विधानसभावार निर्मित पैकेट की जांच कर तय समय में तैयार करने का निर्देश भी दिया। वहीं जिला नियंत्रण नियंत्रण कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कर्मियों के उपस्थिति की जांच की। साथ ही नियंत्रण कक्ष से एफएसटी, एसएसटी के कार्यों के पर्यवेक्षण को लेकर निर्देशित भी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान के पहले अंतिम 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। स्थाई चेकनाका के माध्यम से की जा रही वाहन जांच पर गहन निगरानी रखें। किसी भी सूचना को उड़नदस्ता दल से संपर्क कर तत्काल साझा करें। मतदान दल रवानगी एवं मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष की क्या जिम्मेदारी होगी, इसपर उन्होंने दिशा-निर्देश भी दिए।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...