अस्पताल में अंधेरा रहने पर भी डॉ रोहित पांडे ने मरीजों की सेवा बाधित नहीं होने दी
मेदिनीनगर : जेल गेट के पास ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से आज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीब 6 घंटे तक बिजली बाधित रही।जिसके वजह से अस्पताल में करीब 6 घंटे तक अंधेरा छाया रहा।मंगलवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर रोहित पाण्डेय की ड्यूटी थी।उन्होंने अस्पताल में लाइट नहीं रहने के बाद भी मरीजों की सेवा को बाधित नहीं होने दिया।
अस्पताल में अंधेरा होने पर उन्होंने अपने स्टाफ से बाहर के दुकान से मोमबत्ती मंगवा कर मरीजों का इलाज किया।वही बिजली बाधित होने के कारण अन्य वार्डो में दाखिल मरीज गर्मी के कारण परेशान होते रहे।गर्मी से राहत पाने के लिए काफी समय तक मरीज अस्पताल परिसर में बैठे रहे।लिफ्ट बंद रहने की वजह से कई गंभीर मरीजों को तो ऊपरी मंजिल से बड़ी मुश्किल से नीचे परिजनों ने लाया।