बड़कागांव के इसको-गाली में हाथी ने कई घरों को तोड़ा

पागल हाथी की हरकत से लोग नहीं सो पाये रात भर

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव वन क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र इसको तथा गाली में गुरुवार रात्रि को एक हाथी ने रातभर उत्पात मचाया. दर्जनों लोगों के घर तोड़े एवं फसलों को नुकसान पहुंचाया . ग्राम इसको में बढन साव तथा गाली में रघुनाथ गुरुजी, बालेश्वर गंझू, राजदीप गंझू का घर को तोड़ डाला. घर में रखे समान को चट कर गया.

सूचना उपरांत बड़कागांव वन विभाग सक्रिय हुआ. तथा हाथी को खोजने का कार्य जारी है. बड़कागांव वनपाल अजय कुमार यादव ने ग्रामीणों को आगाह किया कि रात के अंधेरे में घर से बाहर न निकलें तथा रात में मिट्टी के घर में नहीं रहें. लोग हाथी को छेड़छाड़ नहीं करें. हाथी से दूरी बनाए रखें.वहीं वन विभाग के द्वारा हाथी को भगाने का हर प्रयास किया जा रहा है. तथा स्थानीय लोगों को सभी तरह का सहयोग किया जा रहा है. जिनके घर क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हें आर्थिक सहयोग जांच पड़ताल के बाद की जाएगी. पागल हाथी के उत्पात से गांव के लोग रात भर सो नहीं पाए.

Related posts