गढ़वा : चिनिया थाना क्षेत्र के विलयती खैर गांव में शनिवार की मध्य रात्रि 12:00 बजे जंगली हाथी ने मिट्टी के मकान में सो रही भिखूपल की पत्नी 60 वर्षीय फूल कुमारी देवी नामक महिला को कुचल कर मार डाला।घटना के समय महिला अपने परिजनों के साथ मिट्टी के मकान में सोई हुई थी।इसी दौरान अपने झुंड से बिखरा एक जंगली हाथी विलायती खेर गांव पहुंचा उसने मकान में तोड़फोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया ।अंदर प्रवेश करते ही जैसे ही उसकी नजर महिला पर पड़ी 60 वर्षीय महिला फूल कुमारी को पटक पटक कर मार डाला।
परिवार के शेष सदस्यों ने किसी तरह से घर से भाग कर अपनी जान बचाई।इस तरह से पिछले 72 घंटे के दौरान जंगली हाथियों से मौत की यह दूसरी घटना चिनिया प्रखंड में घट चुकी है। जिससे इसी इलाके में हाथियों से ग्रामीण आप अंकित है मकान एवं घरेलू सामग्री को भी बर्बाद कर दिया गया है।बताया जाता है कि 12, 15 हाथियों का एक झुंड इन दिनों चिनिया के रिहायसी इलाकों में भटक कर पहुंच गया है। इस झुंड का एक साथी अकेला अपने झुंड से भटक कर पूरी तरह से मदमस्त है, तथा आए दिन आतंक मचाए हुए हैं ।इस हाथी के द्वारा दोनों महिलाओं को मारे जाने की घटना को अंजाम 72 घंटे के अंदर दिया गया है ।जहां तक वन विभाग का प्रश्न है ,वन विभाग हाथियों के आतंक की सुरक्षा के प्रति अब तक पूरी तरह से लापरवाह दिख रहा है।