टंडवा: समाजसेवी सुधांशु सुमन चतरा से लोकसभा चुनाव लडने की चर्चा सियासत के गलियारों में खुब हो रही है। भाजपा में शामिल होने के बाद सुधांशु सुमन चुनावी ताल ठोकने के लिए कमर कसते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि कुछ माह पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के समक्ष उन्होंने भाजपा का दामन था। लोगों का कहना है कि तिरंगा यात्रा के दौरान चतरा लोकसभा के लगभग 1400 गांवों का भ्रमण कर चुके हैं। बताया गया कि भाजपा से टिकट के दौड़ में सांसद सुनील सिंह के अलावा कालीचरण सिंह, अरविंद सिंह, पूर्व सांसद नागमणि समेत कई दावेदार हैं। जब से राजस्थान, मध्यप्रदेश, और छत्तीसगढ़ में हाईकमान ने नये चेहरे को सीएम बनाया है तब से भाजपा का हर सिपाही इस दौड़ में शामिल हो गया है। अब लौटरी किसकी लगती है यह तो वक्त बताएगा पर दावेदारों की सूची हर दिन बढ़ रही है।
समाजसेवी सुधांशु सुमन की चतरा से चुनाव लडने की चर्चा जोरों पर
