एमजीएम अस्पताल के वार्ड बॉय रहे नदारद, परिचित ने मरीज को खुद स्ट्रेचर पर लिटाकर पहुंचाया इमरजेंसी 

 

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में मरीजों को ले जाने के लिए वार्ड बॉय की नियुक्ति की गई है। मगर शनिवार की दोपहर लगभग 12:45 बजे सभी वार्ड बॉय नदारद दिखे। इसी बीच एक मरीज प्राइवेट एंबुलेंस से इमरजेंसी पहुंचा। जिसके साथ उसके परिचित भी मौजूद थे। इस दौरान पहले तो उन्होंने वार्ड बॉय की तलाश की। मगर नहीं मिलने पर खुद ही एंबुलेंस से उतारकर मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर इमरजेंसी के अंदर पहुंचाया। इस दौरान सभी अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे थे। बताया जा रहा है कि टेल्को थाना अंतर्गत बारी नगर भुवनेश्वरी मंदिर के पास एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच प्लास्टर करने के दौरान मजदूर जुएल शेख भाड़े का पटरा टुटने जमीन पर जा गिरा। जिससे उसके सर और कमर में चोट आई। जिसके बाद उसे लेकर साथी मजदूर मकान मालिक के साथ इलाज के लिए एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां वार्ड बॉय के गायब रहने के कारण मरीज को एंबुलेंस से उतारने में उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। सूत्रों से पता चला है कि उस वक्त चार वार्ड बॉय की ड्यूटी इमरजेंसी में थी। मगर सभी अपनी जगह से नदारद थे। जिसको लेकर घायल के परिचित पूरी अस्पताल की व्यवस्था पर ही सवाल उठा रहे थे।

Related posts

Leave a Comment