कांटाटोली फ्लाईओवर को लेकर हटाया गया अतिक्रमण

Encroachment removed from Kantatoli flyover
रांची : रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया। बताया गया कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य दो रैयतों के विरोध के कारण प्रभावित हो रहा था। यह फ्लाईओवर के निर्माण में बाधक बने दो रैयतों के कब्जे से छह साल बाद अतिक्रमण कर हटाया गया।

एचपीसीएल पेट्रोल पंप और वाईएमसीए की बाउंड्री से सटे अतिक्रमण को जुडको ने जिला प्रशासन की मदद से हटाया। इस दौरान पुलिस भी तैनात थी। जैसे ही जुडको की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, दोनों रैयतों रॉबर्ट मिंज और अनुपम रावना ने विरोध करना शुरू कर दिया। लेकिन जुडको ने चिन्हित जमीन पर खड़े कई पेड़ों को जेसीबी से उखड़वा के हटा दिया।

Related posts