ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा ने नगर नबी से बरहरवा के बीच पेट्रोल स्पेशल चलाने की मांग

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: मुराराई स्टेशन इंटरलॉकिंग सिस्टम को दुरुस्त करने हेतु 9 दिसंबर 2023 से 20 दिसंबर 2023 तक सभी पैसेंजर गाड़ियों एवं एक्सप्रेस गाड़ियों का या तो दिशा परिवर्तन कर दिया गया है या उसे रद्द कर दिया गया है। जिसके कारण रामपुरहाट से लेकर बरहरवा के बीच ट्रेन की सुविधा लगभग समाप्त हो चुकी है। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने बताया की पूरे दिन एक पैसेंजर ट्रेन तीन पहाड़ वर्धमान पैसेंजर को चलाया जा रहा है, जो अप में पाकुड़ में 10:30 बजे दिन में एवं डॉ डायरेक्शन में शाम 7:00 बजे उपलब्ध है। इस वर्तमान स्थिति में इस क्षेत्र के आम नागरिकों के लिए आवागमन बिल्कुल दुष्कर हो गया है। साथ ही यह सर्व विदित है कि इस क्षेत्र में सार्वजनिक सड़क परिवहन सेवा सुलभ नहीं है। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के सचिव संजय ओझा ने बताया गाड़ियों का आवागमन बंद होने के कारण सभी विभाग के कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के लिए अलग-अलग स्टेशनों तिल बेटा, कोटल पोखर, गुमानी जाने हेतु काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एवं वापस आने हेतु भी काफी संघर्ष करना पड़ता है। इस संबंध में मंडल प्रबंधक हावड़ा को 6 दिसंबर 2023 को ही उनके निजी मोबाइल व्हाट्सएप पर अनुरोध भेजा गया है। आज की वर्तमान स्थिति में हम रेल प्रशासन से यह मांग करते हैं कि रामपुरहाट से बरहरवा के बीच में एक पेट्रोल स्पेशल चलाई जाए जो कि रेलवे कर्मचारी के लिए आवश्यक है।आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि अपने मेहनतकश कर्मचारियों के लिए एक अति आवश्यक सुविधा रेल प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, फजल रहमान कलीम अंसारी, पिंटू लाल पटेल, अमर मल्होत्रा, निलेश प्रकाश, सहित अन्य रेल कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts