मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के चियांकी करमाही टोला निवाशी सतेंद्र प्रशाद गुप्ता के पुत्र जितेश कुमार गुप्ता ने बताया की 26 मार्च 2024 को उनके घर में चोरी की घटना हुआ था।चोर घर में रखे करीब 8 लाख के समान की चोरी कर फरार हो गए थे।उन्होंने कहा की इस घटना को हुवे तीन माह बीत चुका है परंतु अभी तक शहर थाना की पुलिस द्वारा चोरी की घटना का उदभेदन नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया की जिस दिन उनके घर में चोरी हुआ वह अपने गांव में थे।पड़ोसियों के द्वारा 26 मार्च की रात उन्हें सूचना दिया गया की उनके घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है।पड़ोसियों के सूचना पर जितेश कुमार गुप्ता रात में ही अपने गांव से चियांकी करमाही टोला अपने घर पहुंचे तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।घर में रखे सोने के जेवर सहित अन्य सामान की चोरी हो गई है।इसके बाद भुक्तभोगी जितेश गुप्ता के द्वारा इस घटना की जानकारी शहर थाना की पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर भुक्तभोगी जितेश गुप्ता और स्थानीय लोगो से चोरी से संबंधित घटना के बारे में पूछताछ किया और वहा से चल दिए।चोरी की घटना के आज तीन महीने बीत चुके है परंतु अभी तक चोर का पता नही चल पाया है।भुक्तभोगी जितेश गुप्ता ने कहा की तीन महीना के बाद भी चोरी की घटना का उदभेदन नही हो पाना शहर थाना की पुलिस की लापरवाही दर्शाती है।