सबको उनका अधिकार मिलना चाहिए : हेमंत सोरेन

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को नई दिल्ली में पत्रकारों के साथ बातचीत में महिला आरक्षण बिल पर कहा कि महिला आरक्षण के मुद्दे को पूरा देश जान रहा है। उन्होंने झामुमो सांसद महुआ माजी द्वारा ओबीसी को भी आरक्षण दिये जाने की बात संसद में उठाये जाने पर कहा कि सबको अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने अपने दिल्ली दौरे के बारे में कहा कि कुछ निजी भी है और कुछ आधिकारिक भी है।

हेमंत सोरेन गुरुवार को सबसे पहले अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पर जाकर उनकी तबीयत की जानकारी ली। चिकित्सकों से भी बातचीत कर हालात जाना। बताया गया कि सीएम इसके बाद दिल्ली में कुछ विधि विशेषज्ञों से भी राय ले रहे हैं। ईडी द्वारा उन्हें चौथा समन भेजा गया है। 23 सितंबर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मुख्यमंत्री ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने की सलाह दी है। इसी दौरान ईडी द्वारा उन्हें चौथा समन भेज दिया गया, मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर विधि विशेषज्ञों से मिल उनकी राय ले रहे हैं।

Related posts