जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने एलबीएसएम कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर पहुंचकर ईवीएम सीलिंग कार्य का अवलोकन किया तथा प्रथम रेंडमाइजेशन उपरांत ईवीएम को 44 बहरागोड़ा, 45 घाटशिला और 46 पोटका विधानसभा से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में रखने की प्रकिया को अपनी उपस्थित में पूरी कराई। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, एएसओ हेडक्वार्टर मो. मोजाहिद अंसारी समेत अन्य संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ उपस्थित थे। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर परिसर तथा स्ट्रांग रूम में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करने पायें, इसे सुनिश्चित करें। 24×7 सीसीटीवी से गहन निगरानी रखे जाने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट की सूची को अंतिम रूप देने के बाद ईवीएम और वीवीपीएटी की कमीशनिंग की जाएगी। मतदान दिवस पर वास्तविक मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले इलेक्शन एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल किया जाएगा। इस दौरान नोटा सहित प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक वोट डालकर कम से कम 50 वोट के साथ मॉक पोल किया जाता है। कंट्रोल यूनिट पर प्राप्त मॉक पोल के परिणाम का मिलान वीवीपैट से प्रिंट की गई पर्ची के साथ करते हुए एक प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी की ओर से तैयार किया जाएगा। मॉक पोल के तुरंत बाद कंट्रोल यूनिट का क्लियर बटन दबाकर मॉक पोल का डाटा डिलीट किया जाएगा। साथ ही मॉक पोल की वीवीपैट पेपर स्लिप को कंपार्टमेंट से निकालकर काले रंग के लिफाफे में भरकर सील की जाएगी।