जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा एलबीएसएम कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद स्ट्रांग रूम में बूथ वार जा रहे ईवीएम कार्य का जायजा लिया गया। मौके पर राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, डीटीओ धनंजय, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि एलबीएसएम कॉलेज में 44-बहरागोड़ा, 45- घाटशिला व 46- पोटका विधानसभा क्षेत्र के लिए स्ट्रांग रूम बनाये गए हैं। आगामी 13 नवंबर को मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों को बूथ वार रखा जा रहा है। जिसके बाद 4 से 9 नवंबर तक कमीशनिंग का कार्य निर्धारित है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईवीएम कमिशनिंग का कार्य भी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधि की मौजूदगी में की जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षित अधिकारी- कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को 24×7 स्ट्रांग रूम के सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम परिसर के आस-पास अनाधिकृत प्रवेश न हो। इसी तरह पदाधिकारी, कर्मी या अन्य किसी व्यक्ति को भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन लेकर स्ट्रांग रूम के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। स्ट्रांग रूम के संबंध में निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया।