फतेहपुर : जिले में संबंध विच्छेद होने से नाराज सनकी पति ने पत्नी को दूसरी शादी करने पर तेजाब डालकर चेहरा जला देने की धमकी दी है। बुधवार को पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी पूर्व पति सहित पांच अज्ञात लोगों के मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ललौली थाना क्षेत्र व कस्बा निवासी एक पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2013 में कस्बे के मोहल्ला शेखान के निवासी अराफात आलम उर्फ मुन्ना से हुई थी। शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग के चलते आए दिन मेरे साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर मैंने परिवार न्यायालय में वाद दाखिल किया था।
अदालत ने 2017 में महिला को पूर्व पति अराफात से संबंध विच्छेद का फैसला दे दिया था। इसके बाद से महिला अपने मायके में रहती है। घर वाले महिला के लिए दूसरी जगह रिश्ते की तलाश कर रहे थे। इसको लेकर अराफात महिला और उसके परिवार को अपराधिक धमकियां देता था। विगत 15 दिसम्बर 2023 को महिला मायके में घर के बाहर बैठी थी, तभी अराफ़ात अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ कार से आकर जबरन महिला को उठाकर अपने घर में ले जाकर कैद कर दिया।
बीती 19 दिसम्बर को जान बचाकर किसी तरह महिला सीधे ललौली थाने पहुंची और जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। उसी दिन अराफात अपने अज्ञात साथियों के साथ हाथ में तेजाब की बोतल लेकर पत्नी के घर पहुंचा और घर के बाहर मौजूद पीड़िता से बोला कि ज्यादा थाना पुलिस करती है। ‘अगर दूसरी शादी करेगी तो तेजाब डालकर तेरा चेहरा जला दूंगा’। यह कहने के बाद आरोपी ने तेजाब से भरी बोतल महिला के ऊपर फेंक दी,लेकिन महिला बाल-बाल बच गई। इस पर महिला थाने न जाकर 25 दिसंबर को आईजीआरएस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित महिला ललौली ग्राम पंचायत की सदस्य भी थी। उसने आरोप लगाया कि पूर्व पति अराफात उर्फ मुन्ना की हरकतों और धमकियों की दहशत से परेशान होकर महिला ने सदस्य के पद से गत 21 दिसंबर को इस्तीफा भी दे दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। विवेचना के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।