– इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जिले के 25380 और इंटर में 22256 परीक्षार्थी शामिल होंगे
– 71 केन्द्रों पर 10 वीं तथा 35 केन्द्रों पर 12 वीं की परीक्षा होगी आयोजित, परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिधि में धारा 144 रहेगी प्रभावी
जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर एसडीएम धालभूम शताब्दी मजुमदार की अध्यक्षता में सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में शुक्रवार माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों में परीक्षा के सफल संचालन और विधि व्यवस्था को लेकर केंद्राधीक्षकों तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त आयोजन के निमित महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। औचक निरीक्षण के दौरान कदाचार करते यदि कोई परीक्षार्थी पकड़े गये तो सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने कहा परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराये। विदित हो कि जैक द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई। माध्यमिक परीक्षा पहली पाली में सुबह 9ः45 से 1 बजे तक होगी। जबकि इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) की परीक्षा द्वितीय पाली दोपहर 2 से संध्या 5.15 बजे तक आयोजित होगी। मैट्रिक परीक्षा को लेकर घाटशिला अनुमंडल में 26 तथा धालभूम अनुमंडल में 45 कुल 71 परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। वहीं इंटर परीक्षा के लिए घाटशिला अनुमंडल में 12 और धालभूम अनुमंडल में 23 कुल 35 परीक्षा केन्द्र होंगे। बैठक में एसडीएम ने कहा कि झारखण्ड परीक्षा संचालन निर्देशिका 2025 एवं झारखण्ड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के तहत परीक्षा आयोजित किया जाना है। जिसके तहत परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायें। केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश भी दिया गया। व्यवधानरहित परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा अवधि के दौरान 11 फरवरी से 3 मार्च तक परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिधि में धारा 144 प्रभावी रहेगी। परीक्षार्थी को मोबाईल के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल वर्जित रहेगा। निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सुनिल चन्द्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पाण्डेय समेत प्रतिनियुक्त जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा सभी केन्द्राधीक्षक प्रमुख रूप से मौजुद थे।