बड़कागांव में मैट्रिक, इंटर के साइंस व गणित की परीक्षा शांति पूर्वक हुई

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के पास परीक्षा केदो में आज मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त पूर्वक हुई. जहां मैट्रिक के विद्यार्थियों को विज्ञान की परीक्षा में परेशानी हुई. वहीं इंटर साइंस के परीक्षार्थियों को गणित के परीक्षा में सवालों का जवाब लिखने में मशक्कत उठानी पड़ी. विद्यार्थियों के अनुसार परीक्षा में कई प्रश्न ऐसे थे जो तार्किक तरीके से दिए गए थे. आदर्श मध्य विद्यालय के केंद्र अधीक्षक मोहम्मद खालिद अंसारी, उपेंद्र अधीक्षक चेतलाल राम, कमलेश श्रीवास्तव राजू कुमार ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में 385 विद्यार्थियों ने विज्ञान के परीक्षा लिखा. जबकि एक विद्यार्थी अनुपस्थित था. इंटर की परीक्षा में गणित के परीक्षा 28 विद्यार्थियों ने लिखा. इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज के उपकेंद्र अधीक्षक मोहम्मद इम्तियाज, प्रकाश महतो ने बताया कि मैट्रिक के परीक्षा में 405 विद्यार्थी परीक्षा लिखा. जबकि दो विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. इंटर के परीक्षा में 22 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखा. कर्णपुरा कॉलेज के केंद्र अधीक्षक प्राचार्य कीर्ति नाथ महतो ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में 352 विद्यार्थी ने परीक्षा लिखा. जबकि एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के केंद्र अधीक्षक अशोक कुमार राम एवं उपकेंद्र अधीक्षक रविशंकर पाठक ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में यहां 195 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखा. प्लस टू हाई स्कूल में उप केंद्र अधीक्षक मदन कुमार ने बताया कि मैट्रिक के परीक्षा में 376 विद्यार्थी ने परीक्षा लिखा. जबकि एक विद्यार्थी अनुपस्थित पाया गया. आदर्श समाज विद्यालय में परीक्षा को शांतिपूर्वक सफल बनाने में मजिस्ट्रेट डॉ उज्जवल कुमार, ए एस आई संजय कुमार, शिक्षक विनोद रजक, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, देवेंद्र कुमार, तुलसी महतो, संजय राम, नकुल महतो देवनाथ कुमार, कैसर अंजुम, शकुंतला कुमारी, पुष्पा कुमारी, रजनी कुमारी ने मुख्य भूमिका निभाई.

Related posts