जमशेदपुर : जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी के निर्देश पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह कोंदा भट्टा में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब भी बरामद किया है। जिसमें ब्लैकहॉर्स, स्टर्लिंग रिजर्व बी 7, मैकडॉवेल नंबर 1, रॉयल स्टैग व्हिस्की समेत अन्य ब्रांड की शराब शामिल है। टीम ने कुल 536 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। इसके अलावे विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, होलोग्राम और ढक्कन भी बरामद किया है। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा। जिसके विरुद्ध टीम ने मामला भी दर्ज कराया है।