उत्पाद विभाग की छपेमारी, नकली मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

धनबाद: होली और लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शुक्रवार को एक बार फिर धनबाद उत्पाद विभाग ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब सहित नकली शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले कई सामान बरामद किया है। इस दौरान गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में एक मिनी शराब फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए धनबाद उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त संजय मेहता ने बताया कि शुक्रवार अहले सुबह करीब तीन बजे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोधाडीह ग्राम में विकास सैनी के आवास पर छपेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। इस मिनी शराब फैक्ट्री के संचालक विकास सैनी के खिलाफ पहले से उत्पाद विभाग में तीन मामले दर्ज है। जिसमे यह फरार चल रहा है। इसके पूर्व के अपराधों और लगातार इस तरह के अपराध से जुड़े रहने के कारण विकास सैनी के खिलाफ उत्पाद विभाग सरकार से सीसीए लगाने की सिफारिश करेगी।

उन्होंने बताया कि इस मिनी शराब फैक्ट्री से कुल 180 लीटर नकली शराब जब्त की गई। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 82 हजार 8 सौ रुपये बताई जा रही है। बरामद नकली शराब अलग अलग अंग्रेजी शराब कंपनियों की बोतलों में भर कर रखा गया था। इसके अलावा यहाँ से एक गैलेन कच्चा स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडों के लेबल, कॉर्क, 15 बोरी शराब की खाली बोतले इत्यादि बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि विकास साहनी यहां नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण करता था, जबकि इसका भतीजा कार्तिक साहनी इन नकली शराब की बोतलों को अलग अलग जगहों पर खपाने का काम करता था। इन दोनों को इस मामले का अभियुक्त बना इनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जा रहा है।

वहीं एक दूसरी सूचना पर आज ही सुबह करीब आठ बजे उत्पाद विभाग की टीम ने पुटकी स्थित अजय पासवान के यहां छापेमारी कर दो पेटी नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जबकि आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। यह सभी शराब को होली में खपाने की योजना थी।

Related posts