मृत्यु के बाद भी दुनिया देखेंगी नागिन दास की आंखें

मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर निःशुल्क चला रहा हैं नेत्र दान अभियान

जमशेदपुर : सोनारी आदर्श नगर निवासी 84 वर्षीय नागिन दास मांड्या की आंखें मृत्यु के बाद भी रोशनी देती रहेगी। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की पहल पर उनकी पत्नी नलिनी मांड्या, पुत्र विनय मांड्या एवं नीरज मांड्या, पुत्रवधू शेफाली, सेजल की सहमति से सोनारी आवास पर ही उनका नेत्रदान मंच की नेत्रदान प्रमुख सुशीला खीरवाल और ललित सरायवाला द्वारा सफलता पूर्वक करवाया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक केडिया और रौशनी संस्था की अध्यक्ष तरु गांधी व सचिव परविंदर के सहयोग से यह कार्य संपन्न हो पाया। बताते चलें कि नागिन दास मांड्या का निधन गुरूवार को हो गया था। साथ ही उसी दिन अंतिम संस्कार भी संपन्न हो गया। इस संबंध में मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर इनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें। इस प्रकार के नेत्रदान कार्य समाज के लिए मार्गदर्शन एवं मिसाल कायम करते है। किसी नेत्रहीन को अगर नेत्र मिल जाए, इससे बड़ा पुण्य का और कोई कार्य नहीं हो सकता है। मरणोपरांत भी इनके नेत्र किसी अन्य के माध्यम से जीवित एवं कार्यरत रहेंगे। मालूम हो कि मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर द्वारा नेत्रदान महादान पर एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मृत्यु के बाद नेत्रदान करवाने में सक्षम भी हो रहें है और अब लोगों में जागरूकता भी आ गई है। बहुत खुशी की बात है कि नेत्रदान के लिए लोग स्वयं संपर्क कर रहे हैं। इस कार्य के लिए संस्था सभी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करती है। वहीं संस्था ने समाज के सभी बंधुओं से अपील की है कि अगर किसी के घर में ऐसी घटना होती है और वे अगर नेत्रदान करवाने में इच्छुक हो तो अध्यक्ष रानी अग्रवाल (9708557661), सुशीला खीरवाल (9431952424) मीना अग्रवाल (9931175321) एवं ललित सरायवाला (6203726105) से संपर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी सुशीला खीरवाल द्वारा दी गई हैं।

Related posts