संस्थापक दिवस पर जेमी पोल के सहयोग से 761 वें नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन 

 

जमशेदपुर : टाटा समुह के संस्थापक जमशेदजी नुसरवान जी टाटा के 186 वीं जयंती के अवसर पर टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमी पोल के सहयोग से रेड क्रॉस सोसायटी, पूर्वी सिंहभूम एवं राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा आयोजित 761 वें नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र में रविवार 34 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न हुआ। जबकि 52 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन निर्धारित है। शेष ऑपरेशन 9 मार्च को सम्पन्न किया जाएगा। वहीं नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण टाटा मुख्य अस्पताल की वरीय नेत्र चिकित्सक व नेत्र विभाग प्रमुख डॉ भारती शर्मा, वरीय नेत्र चिकित्सक टाटा मुख्य अस्पताल डॉ पूनम सिंह, त्रिनेत्रम आई हॉस्पीटल के संस्थापक डॉ विवेक केडिया, टाटा मुख्य अस्पताल की नेत्र चिकित्सक डॉ राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया गया। ऑपरेशन सत्र के दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ वरीय सदस्य चन्द्रमोहन सिंह, डॉ मोहन ठाकुर, लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुंद गोयल, एसडीपी व ब्लड कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, कार्यकर्ता अशोक कुमार घोषाल, राजेश मोहन प्रसाद, किशन अग्रवाल, चन्द्रनाथ सरकार, राकेश कुमार, राधेश्याम कुमार, श्याम कुमार, प्रकाश भानु महतो, हीरालाल ने मुख्य रूप से सक्रिय रहकर इसे सफल बनाया। इसी तरह 3 मार्च को जेएन टाटा की जयंती पर ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर उन्हें रौशनी की दुनिया में पुनः वापस लाया जाएगा। साथ ही नेत्र रोगियों का आवश्यक चश्मा, दवा व उपहार के साथ आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जाएगा।

Related posts