नापोखुर्द, बादम और लौकुरा में मकर संक्रांति मेला का आयोजन 

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के बादम, सोनपुरा , लौकुरा एवं नापोंखुर्द पंचायत के मुरली पहाड़ में मकर संक्रांति मेले का प्रारंभ हुआ.

नापोखुर्द के मुरली पहाड़ धाम में मेला का उद्घाटन बड़कागांव विधान सभा के विधान सुश्री अंबा प्रसाद द्वारा किया गया. मेला में काफी भीड़ था। मेला में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था. मेले को सफल बनाने के लिए मुखिया गणेश साव, पंचायत समिति सदस्य गणेश कुमार साव, चंद्रिका साव, मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष राजू साव, संयोजक दीपक साव, स्वास्थ्य प्रभारी सोना साहू, संगठन मंत्री देवनाथ कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार साव, उपसचिव पवन मुंडा, उपकोषाध्यक्ष शिव कुमार, उप संयोजक डब्लू कुमार, उप संगठन मंत्री नीरज कुमार, संरक्षक चंद्र भाई ने मुख्य भूमिका निभाई.

बादम पंचायत के हाहरो नदी तट पर स्थित पंचवाहनी मंदिर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का मेला आयोजन किया गया. मेले के सफल बनाने में दांगी ड्रैमेटिक क्लब के अध्यक्ष भूदेव महतो, सचिव संतोष कुशवाहा, कोषाध्यक्ष बैजनाथ कुमार, मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संतोष मेहता, ज्ञानी महतो, शत्रुघ्न महतो, राजू कुमार, विनोद प्रजापति, कृष्णा चौधरी, जगदीश राम, हरी राम, मुरली महतो, तुलसी महतो, चंद्रनाथ महतो, जागेश्वर कुमार, दशरथ कुमार, वीरेंद्र वर्मा, बिरजू महतो, भवेश कुमार, रवि कुमार, जय किशन कुमार, मुरली महतो, प्रमोद कुमार एवं गांव के गणमान्य लोग मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Related posts