मेले में गलत करने वालों पर होगी कार्रवाई :थाना प्रभारी
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के प्रेम नगर में डिज्नीलैंड मेला शाह मिना बाजार का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीमूला खान, पूर्वी मुखिया विमला देवी ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महत्व ने कहा कि डिज्नीलैंड में शांति बनाकर मनोरंजन का उपयोग करें. थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों मोटरसाइकिल एवं नशा पान को लेकर अपराधीक घटनाएं बढ़ गई है. आप जब भी मेले में आए अपने-अपने मोटरसाइकिल को सुरक्षित रखें. मोटरसाइकिल में ताला अवश्य लगावे. डिज्नीलैंड मेले में किसी प्रकार की लड़ाई झगड़ा व नशापन नहीं चलेगी. गलत करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने डिज्नीलैंड के प्रबंधक को कहा आपके अधिकांश झूले व मनोरंजन के साधन इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित है . इससे भी आप सही तरीके से उपयोग करें. ताकि ग्रामीणों को दिक्कत ना हो. मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता ,बड़कागांव पूर्वी पंचायत के मुखिया विमला देवी , रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक सोनी ने संबोधित किया. संचालन संजय सागर ने किया.
इधर डिज्नीलैंड के प्रबंधक बबलू कुमार एवं पंचम कुमार ने बताया कि यहां पर मौत का कुआं, टोरा टोरा झुला, टावर झूला, ब्रेक डांस झूला, बच्चों के लिए मिकी माउस , जंपिंग स्कॉर्पियो झूला, घोड़ा झूला, धूमबाई एवं खाने पीने की विभिन्न तरह के होटल , श्रृंगार ,भेलपुरी दुकान की यहां व्यवस्था है. मौके पर विधायक लोकनाथ महतो,मुखिया विमला देवी , मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह, सुभाष ठाकुर, राजेश श्रीवास्तव , बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम, शिक्षक संजय निगम, राहुल कुमार, सनी कुमार आदि उपस्थित थे.