संजय सागर
बड़कागांव: सिरमा पंचायत स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सेवानिवृत शिक्षक अजीमुल्ला को भावमिनी विदाई दी गई. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक असरार आलम ने किया.
मुख्य अतिथि सिरमा पंचायत की मुखिया इसमत आरा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं. शिक्षक से ही हम सभी को ज्ञान प्राप्त हुई है. शिक्षक के बिना हमारे जिंदगी अधूरी है. अजीमुल्ला सर विद्यालय में बच्चों को संवारने में जो योगदान दिए हैं उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इसके बाद सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थी वर्ग ने सेवानिवृत शिक्षक के साथ बिताए लम्हों याद कर भावुक हो गए.
शिक्षक और बच्चों ने उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया.
इस समारोह में मुखिया प्रतिनिधि असीम अरशद, सिरमा सदर डॉ आवेश सिद्दीकी, अध्यक्ष नसीर उद्दीन, शिक्षक आजाद आलम, मोo जहागीर, मोo आरिफ, राना कौसर, मोo आमिर सोहेल, ऐंवम बहुत से ग्रामीण उपस्थित थे.