श्याम कला भवन का चांडिल में फाल्गुन महोत्सव 10-11 मार्च को

 

जमशेदपुर : श्री श्याम कला भवन चांडिल के सदस्यों की बैठक में दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं रविवार कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सह संयोजक दुर्गा चौधरी ने कहा कि आगामी 10 मार्च सोमवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रघुनाथपूर से चांडिल श्याम मंदिर तक निशान पद यात्रा का आयोजन किया गया है। इस दौरान सभी श्याम प्रेमी 12 किलो मीटर पैदल यात्रा कर चांडिल बाजार स्थित श्याम मंदिर में निशान समर्पित करेंगे। साथ ही रात्रि 7 बजे से श्याम मंदिर में भजन-कीर्तन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 मार्च की सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में बाबा श्याम का ज्योति पाठ के साथ-साथ बारस का ज्योत भी प्रज्वलित किया जायगा। सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। मौके पर पवन शर्मा, मोंटी चौधरी, श्रवण जालान, अश्विनी शर्मा, विकास रूंगटा, रवि शर्मा, सुभाष शर्मा, रोहित चौधरी, हरीश सुल्तानिया, नेका पाल, बाबूलाल सुल्तानिया समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts