संवाददाता
मनिका/लातेहार : मनिका प्रखंड पशुपालन में कार्यरत प्रावैधिकी सहायक तेजन पासवान को गुरुवार को सेवा निवृत होने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सेवा निवृत प्रावैधिकी सहायक तेजन पासवान को शाल ओढ़ाकर भाव पूर्ण बिदाई किया।इस अवसर पर प्रभारी बीएएचओ डॉक्टर नरेश साहू ने कहा कि सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मी को एक न एक दिन सेवा निवृत होना ही पड़ता है हम सभी सरकार के नियम से बंधे है। उन्होंने कहा की हमे अपने कर्तव्यों का सही सही पालन करना चाहिए जिसे तेजन पासवान ने बखूबी निभाया है हम सभी को इनकी कमी महसूस होगी।