मेदिनीनगर: पांडू थाना परिसर में आज शाम 0730 बजे सब इंस्पेक्टर बालदेव सिंह का बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ के नेतृत्व में किया गया। जिसका मंच संचालन पांडू प्रमुख प्रतिनिधि प्रदुम्न कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह ने किया।इस सम्मान समारोह में मुख्य एवम विशिष्ठ अतिथिओ में बिश्रामपुर एसडिपियो ISA राकेश सिंह,पांडू एस्पेक्टर रामाशीष पासवान, बिश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ कुमार, नवा बजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार,रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार, उंटारी रोड थाना प्रभारी दीपक कुमार नवाडीह ओपी प्रभारी राजवर्धन, नौगढ़ ओपी प्रबारी निलेश कुमार उपस्थित थे।वही विदाई समारोह को संबोधित करते हुए।डीएसपी राकेश सिंह ने कहा की सरकारी सेवा में आने के बाद एक दिन सेवानीबृत होना ही है। एह एक प्रक्रिया है।मगर आज पांडू थाना परिसर में उपस्थित सबों को देखकर गदगद हूं।ऐसा लगता हैं की बालदेव सिंह अपने सेवा काल में ईमानदारी से अपना कर्तव्य का निर्वाहन किया हैं।जनता का प्यार स्नेह देखकर लगता हैं।इनका कार्य सराहनीय हैं।इनकी 40साल से ऊपर का सेवा में कोई शिकायत नही हैं। पुलिस प्रशासन का जो कार्य हैं वह बहुत ही कठिन है। जो इन्होंने किया हैं।वही सेवा निवृत सब इंस्पेक्टर बालदेव सिंह ने कहा की मैं 18/01/1984 से पुलिस विभाग में योगदान दिया और 2011 तक कास्टेबल का काम किया उसके बाद 2019 तक ए एस आई में सेवा दिया।और फिर उसी पद से आज 31/05/2024को सेवानिवृत हो गया। इन्होंने कहा की 28/03/2019 से आज तक पांडू में सेवा दिया हूं। पांडू में हमे सभी लोगो से भरपूर सहयोग मिला आज मैं बहुत खुश हूं।जो प्यार स्नेह मिला उसे मैं बयां नही कर सकता ये उपस्थिति बता रही हैं।मैके पर डाला कलां पंचायत मुखिया रामबाबू यादव तिसीबार मुखिया पूनम देवी, कजरू मुखिया इसरार अहमद, पांडू बिजली उपभोगक्ता संघ अध्यक्ष भाई गोविंद सिंह, पांडू बिसुत्री अध्यक्ष सुनील पांडेय , डॉक्टर जे प्रसाद बीरेंद्र पाल, राधे श्याम विश्वकर्मा, महेंद्र साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। विदाई सह सम्मान समारोह में उपहार स्वरूप फूल माला, दर्जनों शाल, राधे कृष्ण के फोटो, रामायण के पुस्तक, छाता, मिथाईआद भेट की गई।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...