पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: बुधवार को प्रवाह संस्था एवं आत्मा के द्वारा कर्मटांर पंचायत भवन में प्रकृति नमन दिवस के रूप में कृषक घोसठी का आयोजन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, पाकुड़, मुख्य अतिथि के रूप में तथा आत्मा के परियोजना उप निदेशक, लिट्टीपाड़ा के एटीएम, कर्माटांड़ पंचायत के मुखिया, कर्माटांड़ एवं बड़ा कचना के प्रधान की उपस्थिति में प्रकृति नमन दिवस मनाया गया। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी, पाकुड़ ने प्रकृति के संरक्षण को लेकर कई हम बात बताया बताएं जिसमें लोगों को सलाह दिए की एक पेड़ काटने से पहले 10 पेड़ को लगावे, पेड़ की कटाई नहीं करना है पेड़ को छटना है। उन्होंने बताया कि हमारे आसपास के जो जमीन हवा और पेड़ पौधे सब प्रकृति की देन है इसको छेड़ने का दुष्परिणाम ही हम लगातार झेल रहे हैं। ऑक्सीजन देने का इकलौता स्त्रोत पेड़ पौधे ही है जो प्रकृति रूप से हमें मिलता है और इसके अलावा और कोई उपाय नहीं है।आत्मा के परियोजना उपनिदेशक ने बताया की कैसे हम जंगल जमीन और पानी को बचाएंगे, इसके लिए उन्होंने पहाड़ में आग ना लगाने का की सलाह दिए लोगों को। प्रवाह संस्था की ओर से संग्राम राय चौधरी ने बताया कि कैसे हम जंगल का संरक्षण करे, प्रकृति में आ रहे बदलाव पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा वर्षा का काम होना, मौसम में परिवर्तन होना और देखा जाए तो मौसम के हिसाब से ठंडा देरी से आना और गर्मी बहुत ही जल्दी आने लगी है जिसके कारण हमारा सही से उपज नहीं हो रहा है। इस उपलक्ष में कर्माटांड़ और बड़ा कचना के गांव के लोगों के साथ प्रवाह संस्था लिट्टीपाड़ा के सभी लोग उपस्थित थे।